1 February 2026 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 1 फरवरी माघ मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन पुष्य नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
1 February 2026 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. घर-परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा. नई योजनाएं सही ढ़ंग से आगे बढ़ेंगी. कार्यक्षेत्र में कुछ दबाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से बड़ी ही आसानी के साथ समस्याओं को हल करने में कामयाब रहेंगे. जो लोग किसी तरह का अपना व्यापार आदि करते हैं उनको आर्थिक लाभ मिलेगा. धार्मिक गतिविधियों में आपकी रुचि बढ़ेगी. सेहत की विशेष ध्यान आपको देना होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को आज के दिन अति आत्मविश्वास से बच कर रहना होगा. किसी दूसरे की बातों में आने से आपको बचना होगा. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा. वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं आज के दिन उनको यह अवसर मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में प्रेम और तालमेल बना रहेगा. लेकिन आपको अपने विरोधियों से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ और अनुकूल रहेगा. आपको सुख-सुविधांओं में अच्छा खासा इजाफा होगा. आज के दिन आपको वाहन क सुख मिल सकता है. इसके आपको संतान संबंधी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. आय के स्त्रोंतों में इजाफा होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आज के दिन आपको अपने मन में नकारात्मक चीजों को हावी ना होने दें. सेहत के मामलों में दिन अच्छा रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा और शुभ साबित होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे आपके सभी तरह के अधूरे काम पूरे होंगे. आपको अपने लंबी अवधि के लिए कुछ नई योजनाओं पर काम करना होगा. जो लोग किसी तरह के बिजनेस में हैं उनको थोड़ा संभलकर और सतर्क रह कर चलना होगा. किसी दूसरे के मामले में आपको बोलने से बचना होगा. सेहत के मामलों में विशेष सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी. इसके अलावा जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में उनको साथी की तरफ से भरपूर साथ मिल सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों लिए दिन भागदौड़ और परेशानियों से भरा हुआ हो सकता है. काम में सफलता नहीं मिलने से मन में निराशा का भाव रहेग. आपको किसी सरकारी काम में काफी दांवपेंच करना होगा तभी वह काम आसानी के साथ हो सकता है. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का आपको साथ मिलेगा जिससे आपको काफी राहत मिलेगी. वहीं जो लोग राजनीति में हैं उनको अपने संपर्कों का फायदा मिलेगा. सेहत में आपको विशेष ध्यान देना होगा. आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा. नहीं से पेट से जुड़ी कोई समस्या आपके ऊपर हावी हो सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को आज के दिन अपनी बुद्धि और कार्यकुशलता से अच्छा लाभ मिलने के योग है. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. जो लोग नौकरी के लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत है उनको सफलता मिल सकती है. नए तरह के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में जीवन साथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा. प्रेम संबंधों में आपको साथी की तरफ से भरपूर साथ मिलेगा. लेकिन आज के दिन आपको किसी दूसरों को धन उधार देने से बचना होगा. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए रविवार का दिन अच्छा और सुकून भरा हुआ होगा. आपके ऊपर से काम का दबाव कम होगा जिससे किसी भी मामले में अच्छी तरह से फैसला लेने में आजाद रहेंगे. किसी नए काम की शुरुआत के लिए दिन अच्छा रहेगा. कामकाज के सिलसिल में आज दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. जीवनसाथी संग रोमांटिक समय व्यातीत करने का अवसर आपको मिलेगा. कुछ मामलों में अतिरिक्त कमाई के योग बन रहे हैं जिससे आपकी जीवनशैली में बदलाव दिखाई देगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. कामकाज में आपको बेहतर संतुलन बनाकर चलना होगा. आपको आज के दिन किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा. आपको अप्रत्याशित खर्चों का सामना करने से बचना होगा. दिन खर्चों से भरा हुआ हो सकता है जिससे आपकी जेब कुछ ढ़ीली हो सकती है. इसके अलावा आज के दिन आपको अपने जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा, नहीं तो नुकसान का अंदेशा है. वैवाहिक जीवन में आज के दिन जीवनसाथी संग किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के दिन लाभ प्राप्त के लिए रहेगा. आपको दिन में पिता की तरफ से कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है साथ ही किसी पैतृक संपंति से आपको लाभ होता है दिखाई दे रहा है. आपका कोई अटका हुआ काम आज पूरा हो सकता है. घर परिवार में दिन अच्छे से बीतेगा. वहीं नौकरीपेशा लोगों को आज कार्यस्थल पर किसी तरह की नई जिम्मेदारी मिल सकती है. शाम के समय किसी दोस्त संग मौज-मस्ती में दिन बीतेगा. आपको धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने के अवसर मिलेगा. घर पर किसी तरह का मांगलिक और धार्मिक आयोजन करने के बारे में सोच सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए दिन शुभ और सफलताओं से भरा हुआ होगा. आपको आज कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आर्थिक लाभ पाने का दिन है. राजनीति के क्षेत्र में आपको अच्छी कामयाबी हासिल होगी. जो लोग किसी तरह के बिजनेस में उनोक आज अच्छा लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. वैवाहिक जीवन में बेहतर तालमेल और प्रेम बना रहेगा. सेहत के मामले में दिन अनुकूल रहेगा. जोश और ऊर्जा में कठिन काम को भी बहुत ही आसानी के साथ पूरा करने में आपको कामयाबी मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए दिन सफलताओं से भरा हुआ होगा. मित्रों और सहकर्मियों का बेहतर संतुलन बनाना होगा. आज के दिन किसी तरह की कोई इच्छा पूरी हो सकती है. वाहन का सुख मिल सकता है और जो लोग किसी तरह के बिजनेस से जुड़े हुए हैं उनका आज कारोबार में विस्तार करने का अवसर मिलेगा. जीवनसाथी संग शाम के समय कहीं बाहर घूमने जाने की योजना आदि बन सकती है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. करियर-कारोबार में उन्नति के अवसरों में वृद्धि हो सकती है. आप अपने बुद्धि और कौशल के बल पर किसी भी परिस्थितियों का सामना बहुत ही सरल तरीके से करने में कामयाब होंगे. आज आपको प्रॉपर्टी से जुड़े कार्यो में करने का अवसर मिल सकता है. जिसमें आपको अच्छा लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज किसी पुराने कामों में ही ज्यादा फोकस करना होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-कब और कहां से आये ‘गांधी जी के तीन बंदर’, जानें क्या है इनकी असलियत