लखनऊ। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है विवि सहित समस्त महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। प्रवेश के लिए तीन दिन में विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म अपलोड कर दिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई होगी। बैठक में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि आवासीय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी। जिसे सभी महाविद्यालयों को अनुपालन करना होगा। प्रवेश समिति ने प्रवेश आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की है। जिसे तीन दिनों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट अपलोड कर दिया जायेगा। इसके पश्चात ऑनलाइन फॉर्म का पंजीकरण प्रारम्भ हो जाएगा।
बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों में सीटों की संख्या, न्यूनतम योग्यता एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। उसके उपरांत यह निर्णय लिया गया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। कुलपति ने बताया कि उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय को प्रदान किए गए अयोध्या जनपद, सुल्तानपुर जनपद एवं गोंडा जनपद में तीन राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया सत्र 2021-22 में की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन तीनों कॉलेजों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी हैं।