प्रयागराज। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग से संचालित 53 आयुर्वेदिक अस्पतालों में ओपीडी शुरू हो गई है। मंगलवार को 1950 मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी गई। दवा के वितरण के साथ कोरोना से खुद बचने और लोगों को बचाने के लिए जागरूक किया गया। मरीजों को बुखार के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं दी गई। आयुर्वेदिक अस्पताल लालगंज में चिकित्सा अधिकारी पल्लवी पांडेय ने एक-एक करके 18 मरीजों को चिकित्सीय सलाह देकर दवाएं दी। मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचने के टिप्स दिए। घर से निकलने पर मास्क लगाने की सलाह भी दी। बछरावां अस्पताल में डॉ. प्रवीण राय ने मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी। इसके अलावा आयुर्वेदिक अस्पताल अटौरा में डॉ. राकेश सिंह, हलोर में डॉ. रंजीत, भौंसी में डॉ. संध्या दीक्षित, हरचंदपुर अस्पताल में डॉ. अनुपमा सिंह, घोरवारा में डॉ. निशा सिंह, डलमऊ में डॉ. प्रियंका त्रिवेदी, बरदर में डॉ. सुमन, भीतरगांव में डॉ. शैलेंद्र, डॉ. अनुज कुमार आदि डॉक्टरों ने एक-एक करके 1950 मरीजों का इलाज किया। ओपीडी में एक-एक मरीज को कक्ष में बुलाया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार कुरील ने बताया कि सभी आयुर्वेदिक अस्पतालों में ओपीडी शुरू करवा दी गई है। मरीजों में बुखार के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाओं का वितरण किया गया। ओपीडी लगातार जारी रहेगी। कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर अधीक्षकों को ओपीडी करने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमित मरीजों को घर-घर जाकर दवा मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं।