पाक पर जमकर बरसे एलजी मनोज सिन्हा, कहा-नापाक मंसूबों को नही होन देंगे कामयाब

Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विकास यात्रा को पटरी से उतारने और समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान पर जमकर बरसे. लारकीपोरा ऐशमुकान में एक धार्मिक समारोह में बोलते हुए एलजी सिन्हा ने पाकिस्तान को एक “आतंकवादी देश” करार देते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच वर्षों में कड़ी मेहनत से की गई प्रगति को खत्म करने पर आमादा है.

नापाक मंसूबों को नही होने देंगे कामयाब

सोमवार को अनंतनाग के लार्कीपोरा ऐशमुकान में एक धार्मिक समारोह में उपराज्यपाल ने कहा कि हम किसी को भी हमें विभाजित करने की अनुमति नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि आतंकवादी दे जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच वर्षों में कड़ी मेहनत से की गई प्रगति को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के पांच साल के विकास को नष्ट करना चाहता है. वह हमारी एकता को तोड़ना चाहता है. हमें उसके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना चाहिए.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जनता का समर्थन

उन्होंने कहा कि दुश्मन के एजेंडे को हराने का एकमात्र तरीका एकता और सामूहिक प्रतिरोध है. हम सभी को आतंकवादी देश के नापाक मंसूबों के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पुलिस और सुरक्षा बल अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन लोगों का सहयोग भी उतना ही जरूरी है. एलजी ने कहा कि प्रशासन शांति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है, जब जनता आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से समर्थन करे.

सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों की सराहना

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि हमें अपनी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सहायता और समय पर सूचना प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि इस खतरे को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंका जा सके. सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने लोगों के धैर्य की भी सराहना की. उन्होंने कहा, अनेक उकसावों के बावजूद जम्मू-कश्मीर के लोगों ने धैर्य और संयम दिखाया है.

इसे भी पढ़ें:-भारत के जीतते ही शुभमन गिल ने प्लेइंग XI को लेकर किया बड़ा ऐलान, टीम में बुमराह की होगी वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *