वाराणसी। जिले में जनवरी माह से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में 31 मई यानी पांच महीने में 5.18 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें सबसे अधिक कर्मचारी हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगाें को टीका लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है। टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई है। शुरू में तो 50 से कम केंद्र थे, लेकिन अब यह संख्या 100 के पार हो गई है। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के बाद शहरी और ग्रामीण इलाकों में बने केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि संक्रमण कम होने पर सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके बाद पहले से और अधिक सतर्क व बचाव करने की जरूरत है। टीकाकरण के बाद भी दोहरे मास्क, दो गज की दूरी और साबुन-पानी से बार-बार हाथ धोने की आवश्यकता है। तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की आशंका के मद्देनजर उन पर भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। अगर प्रोटोकॉल का पालन किया जाए तो 90 प्रतिशत तक संक्रमण से बचा जा सकता है।