वाराणसी। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री के मूल मंत्र जहां बीमार- वहीं उपचार को साकार करने की दिशा में भाजपा ने पहल शुरू कर दी है। इसके लिए पीएम मोदी के संसदीय़ क्षेत्र वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए टेलीमेडिसिन सेवा भी शुरू की गई है। इसके माध्यम से लोग कोरोना काल में घर बैठे डॉक्टरों से बीमारियों से बचाव की सलाह ले सकेंगे। पोस्ट कोविड होने वाली बीमारियों के साथ ही ब्लैक फंगस सहित अन्य बीमारियों का खतरा जिस तरह बढ़ रहा है, उसको देखते हुए ही भाजपा काशी क्षेत्र की ओर से काशी और प्रयागराज को केंद्र मानकर टेलीमेडिसिन सेवा का बुधवार को शुभारंभ किया गया। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से न केवल वाराणसी महानगर बल्कि 16 जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें आईएमएस बीएचयू, राम मनोहर लोहिया, केजीएमयू, एसजीपीजीआई सहित दर्जनों मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, सीनियर डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी इस सेवा की सराहना की।