भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द, फैंस में निराशा

Lucknow: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चौथा T20 मैच खेला जाना था. लेकिन घने कोहरे के कारण मैच नहीं हो पाया. विजिबिलिटी में भी काफी कमी थी. अंपायर ने अपने छठे निरीक्षण के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. अब T20 का आखिरी और पांचवां मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. फिलहाल भारत पांच मैचों की T20 श्रृंखला में दो-एक से आगे है.

क्या है पूरा मामला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मैच खेला जाना था. इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्सुक भी थे. लेकिन घने कोहरे की वजह से उन्हें मायूस होना पड़ा है. स्टेडियम में घने कोहरे के बीच फैंस दूसरी तरफ के स्टैंड्स को मुश्किल से देख पा रहे थे. तय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था, लेकिन बार-बार निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने यहां के हालात को खेलने के अनुरूप नहीं पाया. जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. 

मुकाबला रद्द होने से निराश हुए प्रशंसक

इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे. जैसे ही अपायरों ने मैच रद्द होने की घोषणा की फैंस में निराशा फैल गई जो इतनी ठंड के बावजूद मैच देखने पहुंचे थे. मैच रद्द होने की वजह से कई लोगों में खासी नाराजगी भी देखने को मिली और उनका गुस्सा फूट पड़ा. 

मैच देखने इकाना स्टेडियम आए एक शख्स ने कहा कि मैंने गेहूं बेचकर टिकट लिया था. तीन बोरी गेहूं बेचकर वो मैच देखने आया था. मुझे अपना पैसा वापस चाहिए. वहीं एक शख्स ने दिसंबर के महीने में उत्तर भारत में मैच के आयोजन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस मौसम में अक्सर कोहरा होता है ऐसे में मैच यहां होना ही नहीं चाहिए था. 

कब होगा अगला मुकाबला?

सीरीज़ 19 दिसंबर को पांचवें और आखिरी T20I के लिए अहमदाबाद में आगे बढ़ेगी लेकिन लखनऊ के फैंस के लिए यह रात क्रिकेट के लिए नही बल्कि ठंडे मौसम, खाली स्कोरबोर्ड और अधूरी उम्मीदों के लिए याद की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *