लखनऊ। कोविड संक्रमण के चलते कई हफ्ते से बंद सरकारी अस्पतालों की ओपीडी शुक्रवार से शुरू की जाएगी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव का पत्र मिलने के बाद सीएमओ ने अस्पताल अधीक्षकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों का बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते गत माह संक्रमण बढ़ने पर जिला अस्पताल के साथ सभी सीएचसी व पीएचसी पर ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी। कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद शासन ने दोबारा ओपीडी सेवा शुरू कर मरीजों को बेहतर उपचार देने योजना बनाई है।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जिला प्रशासन व सीएमओ को पत्र जारी किया है। पत्र में कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए ओपीडी व आईपीडी (गंभीर रूप से बीमार ऐसे मरीज जिन्हें भर्ती कर इलाज करने की आवश्यकता हो) एवं अन्य सेवाएं प्रारंभ करने को कहा है।
सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे ने सभी अस्पताल अधीक्षकों को पत्र भेजकर ओपीडी सेवा शुरू करने तथा अलग से फीवर क्लीनिक स्थापित करते हुए नॉन कोविड मरीजों का उपचार करने को कहा है। कोविड मरीज को एल-2 अस्पताल में भर्ती करने तथा गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है।