प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2016 के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया। सत्यापन 28 से 30 जून तक किया जाएगा। सत्यापन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ कोविड निगेटिव होने की जांच रिपोर्ट (आरटीपीसीआर/एंटीजेन) भी लानी होगी। आयोग के गेट नंबर दो पर रिपोर्ट की जांच होगी। रिपोर्ट साथ न लाने पर अभ्यर्थियों को आयोग परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आरओ/एआरओ के 303 पदों भर्ती के लिए विज्ञापन वर्ष 2016 में जारी हुआ था और अंतिम चयन परिणाम 2021 में आया। परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को पांच साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण आयोग ने आरओ/एआरओ के 303 पदों के मुकाबले 260 पदों पर ही अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया। बाकी 43 पद खाली रह गए। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 22 से 24 अप्रैल तक होना था, लेकिन कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण सत्यापन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। सत्यापन न होने से चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें आयोग में ही अटकी हुईं हैं। आयेाग अब 28, 29 एवं 30 जून को अभिलेख सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत समीक्षा अधिकारी (सचिवालय) के लिए चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 28 एवं 29 जून को सुबह 10 एवं दोपहर एक बजे से, समीक्षा अधिकारी (मुख्य निर्वाचन आयुक्त), समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) एवं समीक्षा अधिकारी (लेखा) (सचिवालय) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन 30 जून को सुबह दस बजे और सहायक समीक्षा अधिकारी (राजस्व परिषद), सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य निर्वाचन आयुक्त), सहायक समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) (सचिवालय) के चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 30 जून को दोपहर एक बजे से होगा। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर मास्क पहनकर ही आयोग परिसर में उपस्थित होना है और अपने साथ वांछित अभिलेखों की मूल एवं छाया प्रति के अतिरिक्त कोई भी सामान बैग, ब्रीफकेश आदि नहीं लाना है। अभ्यर्थियों को प्रवेश द्वार में सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।