आगरा। अलीगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जहरीली शराब ने आठ दिन में 103 लोगों की जान ले ली। पुलिस की छापामारी में जहरीली शराब की पुष्टि हो गई। हालांकि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उनके विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। अब इन विसरा को जांच के लिए आगरा फोरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है। अब तक 80 मृतकों के विसरा यहां आ चुके हैं। जांच रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण पता चल सकेगा। अलीगढ़ में 28 मई से जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था। मरने वाले थाना क्वार्सी, गांधी पार्क, जवां, खैर, टप्पल, महुआ खेड़ा, पिसाबा, चंडौस, गवाना आदि के रहने वाले थे। अब तक 103 की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम भी कराया। मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। यही वजह है कि विसरा सुरक्षित रखे गए हैं। इनकी जांच अब आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में होगी। शुक्रवार तक 80 विसरा भेज दिए गए थे। बाकी के विसरा को एक-एक करके जांच के लिए भेजा रहा है। अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि विसरा जांच के लिए आगरा भेजे गए हैं।