गाजीपुर। आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 33/11 केवी अंधऊ पर अवर अभियंता प्रमोद यादव एवं एसएसओ संतोष आर्य के तरफ से लगभग 15 पीपल एवं बरगद के पेड़ लगाए गए। इस मौके पर संतोष आर्य ने लोगो को जागरूक करते हुए उन्होेंने बताया कि आज के जीवन में वृक्ष लगाना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि अभी-अभी कोरोना महामारी में आक्सीजन की कमी से लाखों सैकड़ो लोगो की जान जा चुकी हैं, लेकिन अब हम लोगो को अपने पर्यावरण के प्रति ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है, एवं मानव जीवन में जन्म लेकर हर प्राणियों को एक वृक्ष अवश्य लगानी चाहिए, ताकि वातावरण शुद्ध रहे एव आक्सीजन की कमी ना हो तथा हमारे जीवन सुरछित रहे। यदि पर्यावरण है तो हम और हमारी आने वाली पीढियां स्वस्थ हैं। पौधा रोपण में मुख्य रूप से पावर हाउस के समस्त संविदा कर्मी के साथ साथ एसएसओ वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, सरफराज खान मौजूद रहे।