लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनों को जल्द से जल्द पटरी पर लाने की तैयारी है। इसके लिए राज्य सरकार से भी परामर्श किया जा रहा है। पूरी तैयारी के बाद ही इन्हें पटरी पर लाया जाएगा। रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकारों के आदेश पर इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा जिन रूटों पर भीड़ है, ट्रेनों में वेटिंग है, वहां अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। मुम्बई जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में ट्रेनों में खासी भीड़ हो गई है। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश के बाद रेलवे ने ट्रेनों को आगामी दिनों में चलाने की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में दस ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसमें लखनऊ जंक्शन मैलानी एक्सप्रेस के अलावा काठगोदाम, लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी, झांसी व आगरा इंटरसिटी, गोमतीनगर छपरा कचेहरी, सीतापुर-गोरखपुर इंटरसिटी, लखनऊ से बरौनी, जबलपुर व गोरखपुर से आनंदविहार ट्रेनें शामिल हैं। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन की मानें तो कोरोना काल में छोटी दूरी की जिन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था, उन्हें पहली जुलाई से बहाल किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में काफी हद तक कोरोना कर्फ्यू खुल गया है। ऐसे में लोगों की मांग को देखते हुए ट्रेनें चलाई जाएंगी।