प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए राहत वाली खबर है। उनकी मार्कशीट ऑनलाइन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इविवि प्रशासन ने कुछ दिनों पहले स्नातक तृतीय वर्ष की बैक पेपर परीक्षा का परिणाम जारी किया था और अब विषयवार अंकों का पूरा विवरण मार्कशीट के रूप में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे में छात्र-छात्राएं वेबसाइट के माध्यम से भी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि मार्कशीट की मूल प्रति पूर्व की भांति ऑफलाइन माध्यम से बाद में वितरित की जाएगी। इविवि प्रशासन की ओर से अब तक जिन परीक्षाओं के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाते थे, उनमें परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर और कुल अंक दर्शाए जाते थे। पूरा परिणाम एक पेज पर होता था। बाद में ऑफलाइन माध्यम से मार्कशीट प्राप्त होने पर विषयवार अंकों के बारे में जानकारी मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। छात्रों को मार्कशीट के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इविवि प्रशासन ने बीए, बीएससी, बीकॉम अंतिम वर्ष की बैक पेपर परीक्षा में शामिल हुए तकरीबन छह सौ परीक्षार्थियों के अंकों का पूरा विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है, जो मार्कशीट के प्रारूप में तैयार किया गया है। छात्र इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं। इसमें बैक पेपर परीक्षा के अंकों के साथ विषयवार एवं वर्षवार अंकों और कुल अंकों की जानकारी भी दी गई है। छात्र अपने रोल नंबर और एनरोलमेंट नंबर के माध्यम से नए प्रारूप में ऑनलाइन मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्रों का रोल नंबर यूजर आईडी और एनरोलमेंट नंबर पासवर्ड के रूप में काम करेगा। इनके माध्यम से छात्र अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि मार्कशीट की मूल प्रति पूर्व की भांति बाद में संबंधित इकाई से उपलब्ध कराई जाएगी। इविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्र हित को देखते हुए यह नई व्यवस्था लागू की गई है। रिजल्ट आते ही छात्रों की मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।