चंदौली। कोरोना का प्रभाव कम होते ही रेलवे धीरे-धीरे बंद ट्रेनों शुरू कर रहा है। इसी क्रम में कोलकाता -जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन आठ जून से चलेगी। ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को कोलकाता से चलेगी। इसी तरह 10 जून से जम्मूतवी से यह ट्रेन बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को जम्मू की यात्रा करने में आसानी होगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 मानकों का पालन करना होगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोलकाता जम्मूतवी स्पेशल कोलकाता से रात 11.45 बजे खुलकर कुमारडुबी, धनबाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाड़पुर, टनकुप्पा, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड होते हुए रात 01. 25 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ, लक्सर, लुधियाना होते हुए तीसरे दिन सुबह 09 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी तरह जम्मूतवी से यह ट्रेन रात 20.30 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02.35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गुरारू, गया जंक्शन होते हुए तीसरे दिन 15.40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 11 और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे।