वाराणसी। जिले के 31 गेहूं क्रय केंद्रों पर अब अवकाश के दिन भी खरीद होगी। इसके लिए शनिवार को जिला विपणन विभाग को शासन का आदेश पत्र मिला। अभी तक रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में खरीद नहीं होती थी। अब 15 जून तक होने वाली खरीद के दौरान छह और 13 जून पड़ने वाले रविवार को अवकाश के दिन भी खरीद होगी। जिला विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन से आदेश मिला है कि 15 जून तक होने वाली गेहूं की खरीद अवकाश के दिनों में की जाए, ताकि कोई भी पंजीकृत किसान अपना अनाज बेच सकें। इस वर्ष 5000 पंजीकृत किसानों में 3554 किसानों से 12625 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद शनिवार तक हुई। जिसमें 80 प्रतिशत तक किसानों का भुगतान भी किया जा चुका है। बाकी के बचे हुए 1446 पंजीकृत किसानों की खरीद अगले 10 दिनों तक लगातार होगी।