आगरा। आगरा नगर निगम के 15वें वित्त आयोग से भूमिगत पार्किंग की योजना को मंजूरी दे दी गई है। इसका अब डिजाइन तैयार किया जा रहा है। संजय प्लेस और एमजी रोड के शोरूम के बाहर खड़े वाहनों से लगने वाले जाम के मद्देनजर इस पार्किंग की योजना बनाई जा रही है। नगर निगम परिसर में पार्क वाली खाली जगह और सूरसदन प्रेक्षागृह के नीचे पार्किंग को संजय प्लेस से जोड़ने की योजना रहेगी, जिससे संजय प्लेस के वाहन भी यहां खड़े किए जा सकें। दिन में नगर निगम आने वाले लोगों के वाहन यहां पार्किंग में रहेंगे तो शाम को सूरसदन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और एमजी रोड पर शोरूम में खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों के वाहन यहां आ सकेंगे। इसकी क्षमता और प्रवेश-निकासी को लेकर नगर आयुक्त योजना बना रहे हैं। पूर्व में 5 करोड़ रुपये की लागत से यह पार्किंग तैयार की जानी थी, लेकिन बाद में इसे बड़ा बनाने के साथ मल्टीलेवल करने और संजय प्लेस से जोड़ने की योजना भी बनी, जिस पर अब 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।