गाजीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाह्नन पर काशी प्रांत ने नीम व पीपल के पौध लगाने का संकल्प लिया है। जिसके तहत जनपद गाजीपुर में पर्यावरण प्रमुख कृपाशंकर राय ने नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के सभी खंड कार्यवाह ने अपने-अपने क्षेत्रों में नीम व पीपल का वृक्ष लगाकर पर्यावरण में आक्सीजन की कमी को दूर करने और आने वाले समय में वातावरण मे आक्सीजन की कमी न रहे, इसका संकल्प लिया। इसी क्रम में संघ कार्यालय रायगंज पर जिला प्रचारक सुशील ने अर्जुन का पौधा लगाया और नगर में राजकीय सिटी इंटर कालेज मे आलोक व सिटी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक रामायण यादव ने नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। रामलीला मैदान लंका पर शारीरिक प्रमुख हर्ष व नगर कार्यवाह अनुज के नेतृत्व में पीपल का पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही नगर के महादेवा मंदिर गोराबाजार में दारा पंडित के नेतृत्व में पीपल का पौधा लगाया गया। इसके साथ ही सभी खंड कार्यवाह अपने अपने खण्ड जमानियां, कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, धारा नगर, जमानियां नगर, रेवतीपुर भदौरा, भांवरकोल, बिरनो, मरदह, जंगीपुर आदि स्थानों पर अशोक, अर्जुन, बौद्ध नीम, पीपल के पौधे लगाए गये। इस अवसर पर सह प्रांत संयोजक राकेश, डा.ओमप्रकाश, विभाग संघचालक सच्चिदानंद राय, जिला संघचालक अशोक राय, झारखंडे पाण्डेय, नगर प्रचारक आलोक जिला कार्यवाह अमित पांडेय, दुष्यंत, सूर्यकान्त, देवसरन आदि उपस्थित रहे।