प्रयागराज। संजय कुमार खत्री ने शनिवार को प्रयागराज के डीएम का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने भानु चंद्र गोस्वामी का स्थान लिया। 2010 बैच के आईएएस संजय कुमार गाजीपुर और रायबरेली में डीएम रह चुके हैं। अभी वह जल निगम में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। भानु चंद्र गोस्वामी को ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का सीईओ बनाया गया है। शनिवार की सुबह ही संजय कुमार के तबादले का आदेश जारी हुआ और शाम को उन्होंने डीएम का कार्यभार संभाल लिया। संजय कुमार का अब तक कार्यकाल किसी न किसी वजह से चर्चा में रहा। जालौन में प्रशिक्षु रहते हुए ही उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा था। गाजीपुर में डीएम रहते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार के एक मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यहां भी कार्यभार संभालने के तत्काल बाद उन्होंने अफसरों संग बैठक की। कोविड संक्रमण के खिलाफ की जा रही तैयारियों की बाबत जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी विवेक कुमार सिंह, एडीएमम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम वित्त एवं राजस्व एमके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।