लखनऊ। पेट की समस्याओं के लिए सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को अब एंडोस्कोपी के लिए दूसरे अस्पताल रेफर नहीं किया जाएगा। अस्पताल में जल्द ही एंडोस्कोपी की सुविधा शुरू होने जा रही है। महानिदेशालय में एंडोस्कोपी मशीन क्रय के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बलरामपुर को छोड़कर किसी भी सरकारी अस्पताल में अभी तक एंडोस्कोपी की सुविधा नहीं है। ऐसे में मरीजों को एंडोस्कोपी के लिए निजी सेंटर जाना पड़ता था।
बड़े संस्थानों में लंबी वेटिंग से एंडोस्कोपी आसान नहीं है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष सुंदरियाल ने बताया कि चिकित्सालय में एंडोस्कोपिक विधि से इलाज किया जाएगा। मशीन अगले कुछ सप्ताह में आ जाएगी। महानिदेशालय ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बजट आवंटन होते ही खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। डॉक्टर एंडोस्कापी विधि से इलाज के लिए प्रशिक्षित हैं।