वाराणसी। फतेहपुर से लेकर वाराणसी-चंदौली तक गोतस्करी का जाल फैलाने वाले अंतरजनपदीय गोतस्करों का गैंगचार्ट पुलिस ने तैयार कर लिया है। गिरोह केलीडर मुजफ्फर व उसकेचार भाइयों समेत कुल 20 लोगों का नाम इस गैंग में शामिल किया गया है। इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए पुलिस ने डीएम से अनुमति मांगी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धूमनगंज के बेगमबाजार निवासी मुजफ्फर पर गोतस्करी के कई मामले दर्ज हैं। 11 अप्रैल को फतेहपुर के खागा कोतवाली में उसके और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि मौके से पकड़े गए ड्राइवर शोएब व क्लीनर मैकू ने 27 गोवंशों से भरे ट्रक को रोकने पर पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया था। पकड़े जाने पर बताया था कि मुजफ्फर गोवंशों को तस्करी बिहार भेजवाता है। और उसके ही लोगों ने उन्हें बरामद गोवंश कानपुर से बिहार पहुंचाने का काम सौंपा था। इस मामले में विवेचना से प्रकाश में आए मुजफ्फर के भाई असलम को खागा पुलिस ने रविवार को जेल भेजा है। पुलिस का आरोप है कि आरोपी मुजफ्फर अपने भाइयों व साथियों संग गिरोह बनाकर गोतस्करी करता है। ऐसे में उसके साथ ही उसके चार भाइयों व 15 अन्य साथियों का गैंगचार्ट तैयार किया गया है। इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई है।