आगरा। जिले में महिला स्पेशल सत्र के रूप में चार सत्रों का चयन किया गया है। यहां आज से केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। रविवार को सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने महिला स्पेशल सत्रों की तैयारियों की रिपोर्ट प्राप्त की। सीएमओ ने महिलाओं से अपील की कि वे महिला स्पेशल सत्र पर पहुंचकर टीकाकरण कराएं। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र सहारा है। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शासन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। महिलाओं के टीकारकण को लेकर शासन ने अलग से सत्र स्थापित कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि महिला स्पेशल सत्रों पर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सौ शैया अस्पताल स्थित दोनों सत्रों के लिए वैक्सीन आज ही भेज दी गई हैं। वहीं करहल के सत्रों पर भी सोमवार को सुबह आठ बजे वैक्सीन पहुंच जाएगी। सीएमओ ने बताया कि महिला स्पेशल सत्र के लिए प्रत्येक सत्र पर चार स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात रहेगी। संबंधित केंद्र का प्रभारी केंद्र के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगा। महिलाओं के टीकाकरण के दौरान पूरा स्टाफ महिला ही मिलेगा। टीकाकरण के बाद महिलाओं को आधा घंटे तक सुरक्षित कक्ष में बैठना होगा। सीएमओ ने जिले की महिलाओं से अपील की कि वे किसी प्रकार से घबराएं नहीं सत्र पर पहुंचकर टीकाकरण कराकर अपना जीवन सुरक्षित बनाएं।