वाराणसी। छात्रों के संगठन होप वेलफेयर ट्रस्ट ने सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात कर 100 पीपीई किट और 100 फेस शील्ड सौंपा। ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि मिश्रा व सचिव दिव्यांशु उपाध्याय के साथ सदस्य अभय शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे। बता दें कि होप वेलफेयर ट्रस्ट गत वर्ष कोरोना की पहली लहर के समय से ही जरूरतमंदो को राशन उपलब्ध करा रही है। दिल्ली की गूंज संस्था ने होप संस्था के कार्यों को देखते हुए 500 पीपीई किट के साथ-साथ राशन सामग्री मुहैया कराती है। होप ट्रस्ट वाराणसी के साथ साथ अयोध्या, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र में गांव के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। मालूम हो कि होप वेलफेयर ट्रस्ट में बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शोध छात्र शामिल हैं। यह ट्रस्ट सदस्यों के जेबखर्च से संचालित होता है।