गाजीपुर। सादात के पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव के आवास पर सोमवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर संतोष यादव की समर्थित अनुसूचित जाति की महिला प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख कवली देवी को प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इसका समर्थन करते हुए निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कमलेश उर्फ हकाड़ू सिंह ने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार मेरी पत्नी को ब्लाक प्रमुख बनाए जाने में संतोष यादव व धर्मदेव यादव जी ने सहयोग किया था, उसी प्रकार मैं भी इस बार इनके समर्थित प्रत्याशी के साथ तन-मन और धन से सहयोग कर कामयाब बनाने में पुरजोर मेहनत करूंगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सादात ब्लाक को जाति-धर्म के नाम पर बांटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा था। यह निर्णय जाति-धर्म की खाईं को पाटकर सद्भावना भाईचारे का पैगाम देगा तथा एक बार फिर सादात ब्लाक में विकास की गंगा बहेगी। इस अवसर पर किशोर यादव, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, अरविंद यादव, संतोष यादव, जितेंद्र पांडेय, उत्कर्ष पांडेय, रामसमुझ यादव, सुरेश यादव, राणा यादव, रमेश यादव, रविंद्र यादव सहित दर्जनों की संख्या में प्रधान व बीडीसी उपस्थित रहे। मालूम हो कि वर्ष 2010 में सादात प्रमुख की सीट अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित होने पर जिस प्रकार स्वयं के समर्थित प्रत्याशी कवली देवी को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनवाने में सफल रहे। वर्ष 2015 इन्होंने निवर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि होकाड़ू सिंह के भाई की पत्नी को समर्थन दे ब्लाक प्रमुख की कुर्सी दिलाने में सफलता पाई। कुछ वैसी ही स्थिति पुनः बनती दिखाई दे रही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सादात संतोष यादव एक बार पुनः किंगमेकर की भूमिका में सफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। काफी उथल-पुथल के बाद उन्होंने ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव निवर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश उर्फ हकाड़ू सिंह को जिस प्रकार अपने पाले में खड़ा कर लिया है, उससे यह संभावना प्रबल हो गई है कि एक बार वह पुनः किंगमेकर की भूमिका में सफल होंगे।