लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों को उनके क्षेत्र की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। वह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की समीक्षा बैठक कर रही थीं। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र शुरू करने और शैक्षणिक पदों पर पारदर्शिता के साथ भर्ती करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने शैक्षिक वर्ष 2020-21 के विद्यार्थियों को शासन के निर्देशानुसार बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने या परीक्षा कराने को कहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालयों को 21 जून को योग दिवस आयोजित करने और जुलाई में वन महोत्सव के दौरान महाविद्यालयों के सहयोग के एक-एक लाख पीपल के वृक्ष लगाने के निर्देश दिए।