लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के सीधे संपर्क में आने वाले कामगारों को विशेष अभियान चलाकर टीका लगाने के निर्देश दिए हैं। इस वर्ग के लिए 14 जून से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन के कार्य के लिए आम जनता के सर्वाधिक सीधे संपर्क में आने वाले कामगारों, रिक्शा, ई-रिक्शा व थ्री व्हीलर चालकों, दूध विक्रेताओं, ठेला, खोमचे वाले दुकानदारों के कोरोना टीकाकरण का विशेष प्रबंध किया जाए। सीएम योगी ने टीम-9 के साथ हुई बैठक में कहा कि सभी जिलों में सोमवार से महिला स्पेशल कोरोना वैक्सीनेशन बूथ शुरू किए गए हैं। अगले सोमवार से कामगारों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज न लेने वाले हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर्स को दूसरी डोज लेने के लिए प्रेरित किया जाए जिससे संक्रमण से उनकी पूरी तरह से सुरक्षा हो सके। सीएम योगी ने कहा कि बड़े औद्योगिक संस्थानों ने अपने कर्मियों का कोरोना टीकाकरण स्वयं के संसाधनों से कराने के साथ ही, आम जनता के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन बूथ संचालित करने की इच्छा प्रकट की है। इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद इस कार्यक्रम को आगे बढ़ानेे का प्रयास किया जाए, जिससे राज्य सरकार सभी प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।