गोरखपुर। वट वृक्ष पर्व के दिन गोरखपुर जोन के सभी थानों में बरगद के पौधे लगाए जाएंगे। पुलिस लाइन में भी पौधे लगाए जाएंगे और इसकी सुरक्षा पुलिस वाले करेंगे, ताकि यह पूरी तरह से विकसित हो सके। जानकारी के मुताबिक कोरोना के समय में ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आए। इस दौरान पाया गया कि अगर पेड़ होते तो इतनी दिक्कत शायद नहीं होती। इसे देखते हुए वट वृक्ष पर जिस दिन बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है, उसी दिन एडीजी ने पूरे जोन के सभी थानों में बरगद के पौधे लगाए जाने का आदेश दे दिया है। एडीजी खुद भी अपने कार्यालय में पौधे लगाएंगे। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि वट वृक्ष पर्व के दिन बरगद के पेड़ लगाने का आदेश सभी जोन के पुलिस कप्तान को दिया गया है कि वह हर थाने पुलिस लाइन में बरगद का पौधे जरूर लगाएं।