वाराणसी। रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा रहा है। ऐसे में 05111-05112 वाराणसी सिटी-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन गुरुवार से शुरू होगा। शाम साढ़े छह बजे वाराणसी सिटी स्टेशन से यह ट्रेन रवाना होगी और रात 12 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। उधर से यह ट्रेन भोर में साढ़े तीन बजे छपरा स्टेशन से छूटेगी और सुबह नौ बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी, औड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्हहपुर, मऊ, इंदारा, रतनपुरा ठहरते हुए छपरा जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में बगैर रिजर्वेशन के यात्रियों को सफर की अनुमति नहीं होगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्री सफर कर सकते हैं। 15 जून से अगली सूचना तक 05103-05104-मंडुवाडीह-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। इससे गोरखपुर और बनारस के बीच यात्रियों को बड़ी राहत हो जाएगी।