लखनऊ। इंडोगल्फ फर्टिलाइजर की ओर से जिला अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को सफलता पूर्वक ट्रायल हुआ। डीएम ने बुधवार को प्लांट का निरीक्षण करते हुए कहा कि जल्द ही संचालन कार्य शुरू करा दिया जाएगा। कोरोना कॉल में संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की हुई किल्लत के बाद जिले में कई कंपनियों की ओर से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने की घोषणा की गई थी। इंडोगल्फ फर्टिलाइजर की ओर से जिला अस्पताल परिसर में प्लांट स्थापित किया गया है। बुधवार को प्लांट का ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा। अस्पताल के सभी 100 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की गई। इस मौके पर मौजूद डीएम अरुण कुमार, एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने प्लांट परिसर का निरीक्षण भी किया। डीएम ने सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे तथा अधीक्षक डॉ. पीके उपाध्याय को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम ने बताया कि इंडोगल्फ की ओर से स्थापित इस प्लांट से अस्पताल के 100 बेड पर निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। कहा कि ट्रायल सफल होने के बाद अब जल्द ही इसका नियमित संचालन शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लांट के संचालित होने से अब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।