गाजीपुर। सादात नगर में स्थित समता कालेज के प्रबंधक इंजी सभाजीत सिंह यादव, प्राचार्य डा. रणजीत सिंह गुरुवार को वृंदावन निवासी मृत फौजी अभिषेक यादव के घर पहुंचे। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों का ढांढस बंधाया। परिजनों से बातचीत करते हुए प्राचार्य ने कहा कि मृत फौजी अभिषेक ने इसी कालेज से शिक्षा ग्रहण करते हुए एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। उन्होंने उसकी मेधा की सराहना की। उन्होंने फौजी के पिता रामजनम यादव को कालेज परिवार की तरफ से आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही समता इंटर व पीजी कालेज से फौजी के परिवार के बच्चों को छठवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक निःशुल्क शिक्षा दिलाने का जिम्मा लिया। प्रबंधक व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से शोक संतप्त परिजनों को भविष्य में भी हर तरह का सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कालेज के एनसीसी के एनओ लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा, अवनीश राय, भोला यादव, विनोद यादव, चंदन यादव एवं फौजी के परिजन उपस्थित रहे। मालूम हो कि बीते 29 मई को अरुणांचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान 2 जून को वृंदावन निवासी फौजी अभिषेक यादव की मौत हो गई थी।