गाजीपुर। जिला अस्पताल के मरीजों के लिए मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा नई पहल शुरू की गई है जिसके तहत मरीजों को दवा इंजेक्शन के साथ ही उनसे बेहतर संबंध बनाने के लिए काफी और टाफी भी उपलब्ध कराई जा रही है। वृहस्पतिवार को जिला अस्पताल के मरीजों के बीच कॉफी और चॉकलेट वितरित की गई जिसे पाकर मरीज काफी खुश नजर आए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया की कुछ दिनों पहले मंडलायुक्त वाराणसी ने 20 पेटी काफी और करीब 15 चॉकलेट का डिब्बा मरीजों में वितरण करने के लिए भेजा था। आज सुबह से अस्पताल के मेडिकल, सर्जिकल, महिला वार्ड, कोरोना वार्ड सहित सभी वार्डों में भर्ती करीब 67 मरीजों को टॉफ़ी और काफी का वितरण किया गया। डॉ सुजीत मिश्रा ने बताया की अस्पताल में आने वाले मरीज और उसके परिजन रोगों से दुखी होते हैं। हमारा काम उनके रोग को दूर करना होता है जिसे हम अपनी सेवा और समर्पण की भावना से लगातार करते आ रहे हैं। वही मंडलायुक्त वाराणसी द्वारा भेजी गयी काफी और टॉफी मरीज और डॉक्टर में एक बेहतर संबंध बनाने की एक अहम कड़ी साबित होगी, क्योंकि मानव के जीवन में मिठास ही एक नया संबंध बनाता है। उन्होने कहा की डॉक्टरों के द्वारा रोजाना इंजेक्शन और दवा लेने से ऊब चुके मरीज जिला अस्पताल के इस पहल पर काफी खुश नजर आए, क्योंकि एक सरकारी अस्पताल में मरीज और डॉक्टर के संबंध बनाने के लिए इस तरह की पहल उन्हें अपने आप में अचंभित करने वाली पहल थी।
आज के इस वितरण कार्यक्रम में डॉ नारायण पांडे ,डॉ के एन चौधरी, डॉ तनवीर अफरोज, डॉ स्वतंत्र सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।