वाराणसी। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एसओजी व कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के वांछित आरोपी को आठ जून को दिल्ली के पंजाबी बाग थाना के पश्चिम पूरी से गिरफ्तार किया। इसके पास से तीन हजार रुपये नगदी व छह थान सोने के आभूषण बरामद किया। कोतवाली परिसर में बृहस्पतिवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम व पता महावीर शर्मा निवासी गोटहीं दायलान थाना रीगस जिला सिकर (राजस्थान) तथा वर्तमान पता पश्चिम पूरी थाना पंजाबी बाग नई दिल्ली के किराये के मकान में रहना बताया। बलिया एएसपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी पूजा दूबे के पति व ससुर कोविड के चलते आजमगढ़ में भर्ती थे। आवास विकास कालोनी में किराए के मकान में रह रहे आरोपी महावीर शर्मा ने पूजा दुबे से 11 अप्रैल को पति व ससुर को पूजा-पाठ कर ठीक करने के नाम पर 53 हजार रुपए नगद एवं साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के 16 थान सोने का गहना लेकर फरार हो गया। जिसका मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज कर कार्रवाई में पुलिस जुट गई। एसओजी व कोतवाली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महावीर शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को दिल्ली से बलिया लाया गया जिसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा कि आरोपी खुद को बाबा बताता था। बीते कुछ माह से बलिया में किराए के मकान में रह रहा था। वह खुद ज्योतिष का ज्ञाता बताता था। किसी को संतान सुख दिलाने तो किसी को धन दोगुना करने का झांसा देकर रुपए ले लेता था। छोट-मोटी घटनाओं को लेकर किसी ने शिकायत नहीं की। लेकिन जब वह कोरोना के इलाज के नाम पर रुपये लेकर फरार हुआ तो मुकदमा दर्ज कराया गया।