प्रयागराज। केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों के प्रवेश का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संगठन की ओर से प्रवेश के लिए संशोधित तिथि जारी कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम में प्रवेश की पहली सूची एवं प्रतीक्षा सूची 23 जून को जारी होगी। संगठन की ओर से कहा गया है कि यदि किसी छात्र का नाम पहली सूची में नहीं आता है तो उसे 30 जून और पांच जुलाई को जारी होने वाली क्रमश: दूसरी एवं तीसरी सूची का इंतजार करना होगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ग्यारहवीं में प्रवेश की तिथि दसवीं के परिणाम के बाद जारी होगी। केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी, पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए संगठन ने प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। अब कोविड की स्थिति में सुधार के बाद केवीएस की ओर से प्रवेश प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। केवीएस ने रजिस्ट्रेशन और एडमिशन लिस्ट की रिवाइज्ड डेट जारी की हैं। जो अभिभावक प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे वह केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं।