गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर में बोर्ड की बैठक अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें बजट प्रस्ताव में वर्ष 2021-22 की अनुमानित आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सभी सम्मानित सभासदों ने वर्ष 2021-22 के अनुमानित आय 46 करोड़ 57 लाख 41 हजार एवं अनुमानित व्यय 46 करोड़ 56 लाख का सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अतिरिक्त बोर्ड में कोविड-19 के राहत कार्यों की चर्चा की गयी। सभी सदस्यों ने नगर पालिका द्वारा किए गए प्रयासों जैसे साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग तथा मुहल्ला निगरानी समिति को उपलब्ध करायी गयी आक्सीजन मीटर, थर्मल स्क्रीनिंग व मेडिकल किट, श्मशान घाट पर सीसीटीवी कैमरा, कन्ट्रोल रूम, शासन के निर्देश पर पालिका द्वारा उपलब्ध करायी गयी अन्तिम संस्कार हेतु सामानों की व्यवस्था आदि की सराहना हुई। नगर के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी तथा कार्यों में तेजी लाने का सुझाव दिया गया। निविदाएं जो निकली है और जो निकलने वाली है उसको तेजी से करने का सुझाव दिया गया। अन्य विशेष सुझाव न आने के कारण बैठक की कार्यवाही अध्यक्ष की अनुमति से समाप्त की गयी। बैठक में अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज, जेई. विवेक बिन्द, सफाई निरीक्षक एहसान आलम आदि अधिकारियों के अलावा सभासदगण कमलेश बिन्द, परवेज अहमद, धीरेन्द्र यादव, सरिता गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, सोमेश मोहन राय, कुँवर बहादुर सिंह, संजय कटियार, अनिल वर्मा, निर्गुणदास केशरी, समरेन्द्र सिंह, अर्जुन सेठ, अमरनाथ दुबे, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्ता, संजय राम आदि मौजूद रहें।