लखनऊ। विद्यार्थियों की नवाचारों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए एकेटीयू के प्रत्येक संबद्ध संस्थान में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के लिए प्रयास किए जाएंगे। यह कहना है सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार का। वे शुक्रवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार को गेट और जीपैट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विवि के विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रोत्साहन शोध और नवाचार को बढ़ावा देने की मुख्य कड़ी है, क्योंकि सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के लिए शोध कार्यों को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। प्राविधिक शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश का प्राविधिक शिक्षा विभाग प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। एकेटीयू कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि सभी राजकीय एवं घटक संस्थानों में संकाय सदस्यों की नियुक्ति, डीडीक्यूआईपी योजना से इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के उत्तर प्रदेश सरकार के कदम से प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का लक्ष्य भेदने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर की गेट और जीपैट परीक्षाओं में विवि के विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रति कुलपति प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि विवि के विद्यार्थियों का पिछले तीन से चार वर्षों से गेट और जीपैट में प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कार्यक्रम में विवि के वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. ओपी सिंह, डीन एफओए प्रो. वंदना सहगल, निदेशक यूपीटीटीआई कानपुर प्रो. जी नलेन किल्ली समेत शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन और संचालन प्रो. अनुज शर्मा ने किया। कार्यक्रम में गेट और जीपैट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किया गया। इनमें आर्किटेक्चर के 02, बायोटेक्नोलॉजी के 01, सिविल इंजीनियरिंग के 02, केमिकल इंजीनियरिंग के 05, कंप्यूटर साइंस के 04, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 05, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 01, इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशनल के 03, इंजीनियरिंग साइंस के 01, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 02, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 06, टेक्सटाइल के 06 एवं फार्मेसी के 02 विद्यार्थी शामिल हैं।