गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा अपने प्रमुख नेताओं और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि कम से कम एक सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेकर उस स्वास्थ्य केंद्र का समुचित देख-रेख और वहाँ स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास करते हुए आमजन को लाभ पहुचाने का प्रयास करे। इस क्रम में संगठन के निर्देशानुसार पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात को गोद लिया। शनिवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात पहुँच कर स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर डॉक्टर आर प्रसाद एवं डॉक्टर रामजी सिंह और स्वास्थ्य कर्मचारियों से बातचीत करके स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया। पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने वहाँ उपस्थित लोगों को भरोसा दिया कि स्वास्थ्य केंद्र का रख-रखाव और सुविधाओं को सरकार और सबके संयुक्त प्रयास से बढ़ा कर लोगों को अधिक से अधिक सुविधायें मिलसके इसके लिये प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य शिवानंद सिंह मुन्ना, अजय सहाय, अशोक पांडेय, रामाश्रय मिश्र, संदीप सिंह, कुंदन सिंह, प्रदीप राय, दिनेश सिंह सिंटू, प्रदीप गोड, अजय राय, चंद्रप्रकाश चौबे, आलोक सिंह, उपेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।