वाराणसी। टेंगरा मोड़ स्थित भीटी बाईपास पर ट्रक के धक्के से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधेड़ ओबरा स्थित प्लांट में कर्मचारी था और बस से उतरकर सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गया। इस दौरान सुबह तीन घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही। चंदौली स्थित बलुआ थाना अंतर्गत सिकरौरा गांव निवासी सहदेव प्रसाद गौड़ (55) सोनभद्र स्थित ओबरा में एक प्लांट में कार्यरत था। शनिवार छुट्टी का दिन होने के चलते ओबरा से घर लौट रहा था। सुबह टेंगरा मोड़ स्थित भीटी बाईपास पर बस से उतरकर सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आए ट्रक की जद में आ गया। हादसे के दौरान घटनास्थल पर ही सहदेव की मौत हो गईं। जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। सूचना के तीन घन्टे तक शव कब्जे में लेने को लेकर सीमा विवाद में रामनगर थाना और अदलहाट थाने की नारायनपुर चौकी पुलिस उलझी रही। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रामनगर थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।