गोरखपुर। कोरोना में बेरोजगार हो चुके ग्रामीण क्षेत्र के दैनिक कामगारों के खाते में जल्द ही एक-एक हजार रुपये का पोषण भत्ता पहुंचने लगेगा। गोरखपुर जिले में ऐसे एक लाख जरूरतमंदों को मदद देने का लक्ष्य है। रविवार की शाम तक पंचायतीराज विभाग ने 29 हजार से अधिक लाभार्थियों का डाटा कंप्यूटर में फीड करा दिया। कोरोना कर्फ्यू में रोज कमाकर खाने वालों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। उनकी कठिनाइयों को देखते हुए शासन ने उन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। इसके तहत नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग पात्रों की पहचान की जा रही है। आधार कार्ड के साथ उनकी फीडिंग भी की जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद छूटने न पाए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। पर, यदि किसी के पास तक विभाग के लोग नहीं पहुंच पाते हैं तो वह स्वयं भी भत्ता पाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव के पास या ब्लॉक पर आवेदन कर सकता है।