चंदौली। पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से पर 34 किलो चांदी के साथ दो युवक पकड़े गए। दोनों भाई हैं और जौनपुर से चांदी की सिल्लियां कोल्हापुर ले जा रहे थे। जीआरपी ने बरामद चांदी और युवकों को सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों के हवाले कर दिया। जीआरपी कर्मी स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश कर रहे थे। प्लेटफार्म संख्या तीन और चार पर फुटओवर ब्रिज के नीचे स्लोपिंग के समीप दो युवक संदिग्ध हाल में दिखे। जीआरपी को देख कर इधर-उधर हटने लगे। दोनों को पकड़ कर उनके बैग की तलाशी ली गई तो उनमें चांदी की सिल्लियां मिलीं। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम भारत सरगर और शरद सरगर निवासी हुपरी वार्ड नंबर सात जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र बताया। दोनों के पास से दो बैगों में चांदी की 34 सिल्लियों का वजन 34.162 किलो रहा। जीआरपी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया की बरामद माल की कीमत 25 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जौनपुर से चांदी लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। चांदी की सिल्लियों से वे जेवरात बनाकर जौनपुर में लाकर बेच देते। दोनों यहां ट्रेन पकड़ने आए थे।