लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अयोध्या तथा अनूपशहर में बस स्टेशनों के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव मंजूर कर लिए गए। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि अयोध्या में निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच के समीप स्थित बस स्टेशन के क्षमता विस्तार एवं निर्माण कार्य के लिए संस्कृति विभाग की भूमि परिवहन विभाग को निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया था। अयोध्या के गांव मांझा बरहटा की 3.6426 हेक्टेयर (9.0011 एकड़) संस्कृति विभाग की भूमि को परिवहन निगम को निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। बस स्टेशन के विस्तार से अयोध्या में श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं यात्रियों के लिए बसों का संचालन सुगम और सुदृढ़ होगा। इससे परिवहन निगम को और अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। अयोध्या से गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।