गाजीपुर। अमर शहीद कमलेश सिंह (सेना मेडल विजेता) की 22 वीं शहादत दिवस अवसर पर बिरनो थाने के समक्ष उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 15 जून 1999 की रात्रि 9 बजे टाईगर हिल कारगिल पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए गाजीपुर के गौरवशाली बलिदान क्रम कमलेश सिंह ने अपनी शहादत दे दी। वक्ताओं ने कहा कि कमलेश सिंह के शहादत से युवा प्रेरणा ले कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करे। जिससे देश का गौरव बढ़े। वक्ताओं ने कहा कि मातृ भूमि के लिए शहादत देने का गौरव बिरले ही लोगों को मिलता है औऱ जो राष्ट्र और मातृभूमि के लिए शहीद होता है वह भाग्यशाली होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिला महामंत्री द्वय अरविंद सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजन सिंह, पंडित ईश्वरानन्द शुक्ला, पूर्व मंत्री डॉ रमाशंकर राजभर, मण्डल अध्यक्ष भाजपा मन्नू राजभर, बसपा नेता सुभाष राम, क्षत्रिय महासभा (युवा) जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, बिरनो थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व समस्त स्टापगण, सपा नेता रामलाल प्रजापति, शहीद कमलेश सिंह के बड़े भाई रामशब्द सिंह, लोहा सिंह, प्रधान गण लल्लन सिंह, कार्तिक कुमार, दीपक सिंह, कुँवर रूपेश सिंह, सत्यवान सिंह, अंबरीश सिंह, गुड्डू सिंह, विवेक सिंह, प्रमोद सिंह, विजय कुशवाहा, भानु सिंह सहित सैकड़ो क्षेत्रीय जन उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद कमलेश सिंह के पिता कैप्टन अजय नाथ सिंह ने किया तथा इस अवसर पर उपस्थित लोगों का आभार भाजपा नेता योगेश सिंह ने किया।