लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 50 लाख बच्चों को निशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में 17 लाख किट का वितरण होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से किट लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बारिश का मौसम शुरू होने के बाद बच्चों की सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। निगरानी समितियां गांव गांव जाकर किट का वितरण करेंगे और इस दौरान किसी भी बच्चे में बीमारी मिली तो उसका तत्काल इलाज किया जा सकेगा। पहले चरण में 17 लाख किट का वितरण किया जाएगा। दूसरे चरण के लिए 33 लाख कीट तैयार कराई जा रही है। किट में वायरल बुखार से संबंधित दवाएं हैं। इसमें 0 से 1 वर्ष, 1 से 5 वर्ष, 5 से 12 वर्ष और 12 से 18 वर्ष तक के लिए अलग-अलग किट है। निगरानी समितियां परिवार में मौजूद बच्चे की उम्र के हिसाब से मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।