वाराणसी। वाराणसी में गंगा में नौका संचालन शुरू होने से नाविक समाज के चेहरे खिल उठे हैं। गंगा में नौका संचालन शुरू होने से घाटों की रौनक बढ़ गई है। वहीं नौका संचालकों को सुबह सात से शाम सात बजे तक ही नौका संचालन की मोहलत प्रदान की गई है। सोमवार को शुरु हुए संचालन से घाटों की ओर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। बादलों की आवजाही की वजह से आस्थावानों का गंगा की लहरों पर सवारी का क्रम अनवरत बना है। जिला प्रशासन से छूट मिलने के बाद नौका संचालन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक जारी है। बता दें कि वही नाविक नौका संचालन कर सकेंगे जिन्हें कोरोना का टीका लग चुका है। इधर, पर्यटकों की संख्या देखकर नौका संचालकों में भी उत्साह नजर आया। कोरोना कर्फ्यू से छूट मिलने के बाद पंडा व पुरोहित समाज में भी उत्साह है। पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से घाटों की रौनक अब लौटने लगी है। आस्थावानों के आगमन के साथ ही अनुष्ठान, फोटोग्राफी, चाय व अन्य दुकानें भी खुलने लगी हैं।