लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार को राजधानी के वैध एवं अवैध बिजली लोड का ऑडिट कराने के निर्देश दिए। जिससे जिन इलाकों में अवैध लोड के चलते बिजली सप्लाई में व्यवधान आ रहा है, उसे दूर किया जाए। मंगलवार को ऊर्जा मंत्री निगम मुख्यालय के गोखले मार्ग स्थित कार्यालय में बिजली सप्लाई की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने भूमिगत केबल खराबी, जले ट्रांसफार्मर को बदलने सहित अन्य शिकायतोें के निस्तारण में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब तक उपकेंद्र एवं फीडर के लोड का ऑडिट नहीं होगा, तब तक उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई नहीं मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधीक्षण अभियंता नियमित उपकेंद्र का निरीक्षण कर कमियों को दूर कराएं। फ फील्ड में ट्रांसफार्मरों की स्थिति भी जांचें। जहां ओवरलोडिंग की समस्या है, वहां क्षमता वृद्धि भी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि वह किसी भी दिन राजधानी व किसी भी जिले के उपकेंद्र का वर्चुअल निरीक्षण कर सकते हैं। कहीं भी कमी मिली तो संबंधित डिस्कॉम की जवाबदेही तय की जाएगी।