महराजगंज। भारत सरकार ने नेपाल को एक सप्ताह में तीसरी बार बडे़ पैमाने पर मेडिसिन सहित स्वास्थ उपकरण की खेप सौंपा है। दवाओं को ले जाने के लिए नेपाली सेना के वाहन सुबह करीब दस बजे गोरखपुर रवाना हुए और रात करीब आठ बजे सोनौली सीमा के रास्ते दवाओं के साथ नेपाल गया। मंगलवार की रात आठ बजे नेपाली सेना की 36 गाड़ियां गोरखपुर से सोनौली पहुंचीं। कस्टम की सारी प्रकिया पूरी कर सभी सेना के वाहनों को नेपाल रवाना किया गया। कोतवाल दिनेश कुमार तिवारी ने 36 सैन्य वाहनों में मेडिकल किट व अन्य स्वास्थ्य संबंधी सामान नेपाल जाने की पुष्टि की।