मेरठ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की सीमा विस्तार की तैयारी तेज हो गई है। तत्कालीन डीएम आदित्य सिंह के बाद नवनियुक्त डीएम अनुज सिंह ने भी शासन को सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर ली है। हापुड़ के सीमा विस्तार में खरखौदा ब्लाक के 27 गांव भी शामिल हो सकते हैं। 28 सितंबर 2011 को गाजियाबाद जिले की हापुड़ तहसील को अलग जिला बनाया गया था। जिले में कुल 350 राजस्व गांव और चार विकासखंड है। क्षेत्रफल छोटा होने के कारण जिले में राजस्व वसूली कम है। हापुड़ जिले के तत्कालीन डीएम आदित्य सिंह ने दो वर्ष पूर्व शासन को सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजा था। सीमा विस्तार के इस प्रस्ताव में मेरठ जिले के बड़े हिस्से को भी जोड़ा जाना तय है। अब नवनियुक्त डीएम अनुज सिंह ने फिर से हापुड़ की सीमा विस्तार के प्रस्ताव की फाइल तलब की है। सीमा विस्तार में खरखौदा ब्लाक के 27 गांव व धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल है। हापुड़ के सीमा विस्तार पर व्यापारियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कुछ व्यापारियों ने इसको सही ठहराया तो कुछ ने गलत।