माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के इंटरमीडिएट का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

गाज़ीपुर। आधुनिक शैक्षिक पद्धति पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रस्तुत करने में अग्रसर शहर के बधंवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड 2021 बैच के इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शतप्रतिशत परिणाम दिए। जिसमें अभिषेक पुत्र लालचंद ने सर्वोत्तम 95.2%, अभियुदय राय पुत्र बृजेश कुमार रायए ने 95.0% और उत्सव राय पुत्र सुधाकर रायए ने 93.8% अंक प्राप्त किए । विद्यालय का परिणाम आने के बाद माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में होने वाले बोर्ड की परिक्षा में और भी बेहतर परिणाम देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के रिजनल स्कूल डायरेक्टर भूषण कुमार भी उपस्थित थे और छात्रों को बधाई देते हुए आने वाले समय में मेहनत और लगन के साथ अच्छे परिणाम की ओर जागृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया तथा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 राजेश कारकून ने भी विद्यालय के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। साथ ही सभी शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारीयों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के सीनीयर कोआर्डिनेटर बद्रीश श्रीवास्तव, जूनीयर कोआर्डिनेटर मुकेश सिन्हा, शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ क्रमशः नीरज श्रीवास्तव, रिद्धी सिंह, संजू कुमारी, सदफ़ जैदी उपस्थित रहे । परिक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय के प्रांगण में हर्ष का माहौल रहा एवं विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *