वाराणसी। विकास परियोजनाओं के जरिए इस साल वाराणसी में सुविधाओं को पंख लगने वाले हैं। पिछले सालों में शिलान्यास हुई परियोजनाएं अब पूरी होने लगी हैं और अब जुलाई में 1424.42 करोड़ रुपए की 14 परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही अगस्त महीने के लक्ष्य को पाने के लिए प्रशासन जुट गया है। शहर में हर महीने एक दर्जन से ज्यादा बड़ी परियोजनाएं लोकार्पण के लिए तैयार होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पूरी होने वाली परियोजनाओं की निगरानी शासन स्तर पर की जा रही है। इसके तहत शहर के सभी विकास कार्यों को पूर्ण करने के साथ ही रुके हुए कामों को भी तेज किया गया है। विकास कार्यों की शुरुआत होने से आम जनता को चुनाव से पहले राहत मिलने की उम्मीद है। ऐसे में प्रशासन पूरी हो रही इन परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए अब हर महीने तैयारी करेगा। दरअसल अगस्त से दिसंबर 2021 तक 3879.49 करोड़ रुपए की 62 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने के साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट शासन और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। यहां बता दें कि कोेरोना काल के दौरान पूरी हुई करीब 15 सौ करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई को दी थी। अब अगस्त और सितंबर महीने में भी लोकार्पण की तैयारी में प्रशासन जुट रहा है।