वाराणसी। वाराणसी शहर में बगैर लाइसेंस के संचालित होटल, लॉज और गेस्ट हाउसों और अनाधिकृत रूप से चल रहे स्पा पार्लर पर कमिश्नरेट पुलिस का चाबुक चलने वाला है। इसकी कमान काशी और वरुणा जोन के एडीसीपी को सौंपी गई है। बगैर लाइसेंस के होटल, लाज व गेस्ट हाउस और गली-मोहल्ले, कालोनियों में स्पा पार्लर संचालित मिलने पर संबंधित संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। शुक्रवार को यातायात पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ संग बैठक में यह निर्देश दिए। विभिन्न व्यापार संगठन और औद्योगिक संगठनों के विभिन्न सुझाव और मांगों को पुलिस आयुक्त ने रजिस्टर में दर्ज करवाया। बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अधिक सक्रिय व संवेदनशील बनाए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में महानगर उद्योग व्यापार समिति, वाराणसी व्यापार मंडल, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन, ऑटो मोबाइल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन, पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन, होटल/बार एसोसिएशन, बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल, कुटीर उद्योग संघ और अन्य संगठनों ने भाग लिया। ओवरलोडिंग रोकने के लिए डाफी टोल प्लाजा पर कड़ाई बरती जाएगी। इन दिनों डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों का नंबर रसीद पर नहीं पड़ रहा है और न ही गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की एंट्री की जा रही है। इस कारण संबंधित विभाग को गाड़ियों का विवरण नहीं मिल पा रहा है। इसकी जांच एडीसीपी और एसीपी औचक करेंगे। पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों और उद्यमियों को बताया कि शस्त्र लाइसेंस के लिए मैसेजिंग का सिस्टम बनाया जा रहा है, जिससे लाइसेंस किस शाखा से किस शाखा में गया है, इसका उल्लेख हो सकेगा। पासपोर्ट आवेदन पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता को बनाए रखने के मद्देनजर अस्वीकृत किए गए पासपोर्ट आवेदन पत्र के आवेदकों से औचक वार्ता की जाएगी और जांचकर्ता अधिकारी जांच के लिए पासपोर्ट आवेदनकर्ता के घर कब जाएंगे इसकी सूचना भी आवेदकों को देंगे। चांदपुर में ट्रासंपोर्ट नगर बनने से जाम की समस्या दूर होगी। व्यापारियों द्वारा नो इंट्री की समय सीमा बढ़ाए जाने पर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया गया।