गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में 22 दिन बाद बाघ अमर अपने बाड़े से बाहर आया। दिनभर खुले में घूमते रहा। लोगों ने दूर से उसका लुत्फ उठाया। 8 जुलाई को अमर कानपुर चिड़ियाघर से लाया गया था। इसके बाद बाघिन मैलानी अमर के आने सहम गई थी। तीन दिन तक बाड़े के भीतर नहीं गई थी। पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमर पूरी तरह स्वस्थ्य है। कानपुर से लाने के बाद उसे क्वारंटीन किया गया था। 21 दिनों के क्वारंटीन होने के बाद उसे बाहर बाड़े में निकाल दिया है। बताया कि भरपेट भोजन करने के साथ पर्याप्त आराम करने के साथ समय समय पर अपने बाड़े के अंदर नाइट क्रॉल में घूम रहा था। दो दिनों पहले क्रॉल से बाहर आया। शुक्रवार को पहली बार वह खुले में बाड़े में आया। घूमने आए लोगों ने उसका लुत्फ उठाया।