मिर्जापुर। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल यानी एक अगस्त को मिर्जापुर जिले में दो घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। दरबार में विंध्य कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे और जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रोपवे का लोकार्पण व विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। दोपहर बाद 2:40 बजे देवरी हेलीपैड पहुंचेंगे और 4:45 तक जनपद में रहेंगे। आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों को लेकर जीआईसी के जनसभा स्थल पर बैठक कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि वीवीआईपी का आगमन एक अगस्त को 2:40 बजे देवरी हेलीपैड पर होगा तथा 4.45 बजे तक जनपद में रहेंगे। आयुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हेलीपैड और कॉरिडोर के भूमि पूजन स्थल विंध्याचल में चिह्नित व पासधारक व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाएगा। जिन व्यक्तियों को उन दोनों स्थलों पर जाने के लिए पास जारी किया गया है, उनको कम से कम 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। उन्होंने देवरी से विंध्याचल एवं विंध्याचल से जीआईसी मैदान तक के मार्गों की सफाई के साथ बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करा लेने की बात कही। भरुहना मार्ग से सभी गाड़ियों को हटवाने को कहा। विद्युत की अनवरत आपूर्ति, जनरेटर, अतिरिक्त ट्रांसफर की व्यवस्था एवं मुख्य चिकित्साधिकारी मेडिकल व्यवस्था, एम्बुलेंस, ब्लडबैंक, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोकनिर्माण विभाग की वीआईपी आगमन मार्ग की बैरीकेडिंग तथा नगर पालिका परिषद एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। नगर पालिका के द्वारा आवारा, पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में शिफ्ट कर दें ताकि कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए।सूचना विभाग द्वारा होर्डिंग व स्टैंडी लगवाने के लिए सूचना मुख्यालय से सम्पर्क कर समय से लगवाने को कहा। मंडलायुक्त ने जनसभा में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। बैठक में डीआईजी जे रवींद्र गौड़, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, एडीएम नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीडी गुप्ता के अलावा अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे।